मंगलवार, 9 सितंबर 2008

ऍम. फिल एंट्रेंस 2008

इस बार हिन्दी ऍम.फिल का एंट्रेंस exam ७ सेप्टेम्बर को हुआ पेपर pichali बार से बिल्कुल ही अलग था मैंने तो सोचा था की पेपर लास्ट इयर जैसा ही आएगा तो मैंने उसी हिसाब से तयारी भी की थी लेकिन जब पेपर देखा तो मुझे lagaa की पेपर लास्ट इयर से jyada tough और mjedar भी था कई bachche तो पेपर को dekh कर या तो १ ghante के under ही bahar हो लिए or जो baki बचे थे वे पेपर से joojh कर उसे पूरा करने की कोशिश कर रहे थे mai भी unme से एक थी लेकिन चाहे कुछ भी हो पेपर vastav me achcha था इस से कम से कम ese bachche तो इस बार addmission नही ले paenge जो tukka lgate lgate ही under हो jate हैं

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

Kavita Vachaknavee ने कहा…

नए चिट्ठे का स्वागत है. निरंतरता बनाए रखें.खूब लिखें,अच्छा लिखें.

शोभा ने कहा…

अच्छा लिखा है. स्वागत है आपका.

रंजन राजन ने कहा…

हिंदी दिवस पर हिंदी चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है।

पवन मिश्रा ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

شہروز ने कहा…

श्रेष्ठ कार्य किये हैं.
आप ने ब्लॉग ke maarfat जो बीडा उठाया है,निश्चित ही सराहनीय है.
कभी समय मिले तो हमारे भी दिन-रात आकर देख लें:

http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/
http://hamzabaan.blogspot.com/
http://saajha-sarokaar.blogspot.com/

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है बधाई कृपया मेरे ब्लॉग पर पधारें