बुधवार, 24 सितंबर 2008

लाडली

दिल्ली सरकार के ''बाल एवं महिला विकास विभाग'' ने जो '' लाडली '' स्कीम निकाली है , उससे लड़कियों का (या कह सकते हैं की लड़कियों के माध्यम से उनके परिवार का ) ज्यादा न सही पर कुछ तो फायदा हो ही रहा है । भले ही माँ बाप उन्हें पैसों के लालच से स्कूल भेजे लेकिन इस बहाने कम से कम बच्चियों को शिक्षा तो मिल ही रही है लेकिन फ़िर भी अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इस स्कीम के बारे में कुछ भी पता नही है इसलिए विभाग को चाहिए की वो इस स्कीम का प्रचार करने का और भी अधिक प्रयास करे । जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें ।

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

तुम्हारी बात काफी हद तक ठीक है ।